आरकॉम शेयर 2 दिन में 100% चढ़े, 3 हजार करोड़ का फायदा | Share Market Tips

Share:

आरकॉम शेयर 2 दिन में 100% चढ़े, 3 हजार करोड़ का फायदा


अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के शेयर में दो दिन में 100 फीसदी का उछाल आया। दरअसल, करोड़ों के बकाए को लेकर 8 महीने से चल रही कानूनी लड़ाई खत्म करने के लिए आरकॉम ने स्वीडन की टेलिकॉम फर्म एरिक्सन से सुलह की पेशकश की है जिसके बाद कंपनी के शेयरों में तेजी आई है। शेयरों में बढ़त से इसके निवेशकों को 3 हजार करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।

Share Market Tips
Share Market Tips


आरकॉम से एरिक्सन का क्या है कनेक्शन
स्वीडन की टेलिकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी इरिक्सन की भारतीय सब्सिडियरी ने आरकॉम के देश भर में स्थित नेटवर्क को ऑपरेट और प्रबंधन के लिए 7 साल का करार किया था। इसी कंपनी ने 1,150 करोड़ रुपए के बकाए को लेकर बीते साल आरकॉम के खिलाफ सितंबर, 2017 में इनसॉल्वेंसी पिटीशन फाइल की थी।

20 फीसदी टूटा था शेयर
NCLT की मुंबई बेंच ने आठ महीने की कानूनी लड़ाई के बाद मंगलवार को आरकॉम और उसकी सब्सडियरीज के खिलाफ स्वीडन की टेलिकॉम गियर कंपनी एरिक्सन की तीन याचिकाओं को स्वीकार किया था। इससे बुधवार को बीएसई पर स्टॉक 20 फीसदी टूटकर 9.95 रुपए पर गया था।

2 दिन में 100 फीसदी चढ़ा शेयर
एरिक्सन के साथ सुलह की खबर से दो दिन में आरकॉम के शेयर में 100 फीसदी तेजी आई। गुरूवार को आरकॉम के शेयर चढ़े 70 फीसदी तक चढ़े। वहीं शुक्रवार को शेयर 24.77 फीसदी चढ़कर 20.65 रुपए के भाव पर पहुंच गया। बुधवार के निचले स्तर से दो दिन में स्टॉक में 107.54 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।

आरकॉम में निवेशकों ने कमाए 3 हजार करोड़
शेयरों में उछाल से सिर्फ दो दिन में आरकॉम के निवेशकों को 3 हजार करोड़ रुपए का फायदा हुआ। बुधवार को आरकॉम की मार्केट कैप 3,005.80 करोड़ रुपए थी, जो आज 2,877.6 करोड़ रुपए बढ़कर 5883.40 करोड़ रुपए हो गई।

1 comment: